एशिया कप 2025 शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बाकी रह गया है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा. कुल 5 देश अब तक अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान स्क्वाड पर पिछले दिनों सवाल उठते रहे हैं. एक तरफ टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर का बाहर होना और पाक टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखने से दोनों देशों के क्रिकेट फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.बाबर आजम खेल सकते हैं एशिया कप? सबसे पहले बात करें कि क्या बाबर आजम एशिया कप स्क्वाड में आ सकते हैं? ऐसा हो सकता है, लेकिन इसकी उम्मीद बहुत कम है. दरअसल स्टार ओपनर फखर जमान कई हफ्तों से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते रहे हैं. उन्हें यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान आई थी.जमान फिलहाल दुबई में हैं, पाक टीम के साथ अभ्यास भी करते देखे गए हैं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि फखर जमान समय रहते पूरी तरह चोट से रिकवर कर पाएंगे या नहीं. ऐसे में उनके एशिया कप में खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर जमान फिट नहीं हो पाते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सलामी बल्लेबाजी के विकल्प के तौर पर बाबर आजम को टी20 टूर्नामेंट एशिया कप में मौका दे सकता है. बताते चलें कि बाबर दिसंबर 2024 के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.श्रेयस अय्यर खेलेंगे या नहीं?जैसे ही एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हुई, फैंस समेत कई नामी क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी भड़क उठे कि जबरदस्त फॉर्म में होने के बावजूद अय्यर को टीम में क्यों नहीं लिया गया. अय्यर को जगह ना मिलने पर फैंस ने जैसे सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी हुई है. दरअसल एशिया कप 2025 में भाग ले रहीं टीम 30 अगस्त तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. अगर चयन समिति चाहे तो अय्यर को अब भी टीम में जगह दी जा सकती है.यह भी पढ़ें: