भारत ने हाल ही में एक अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसके सफल परीक्षण ने दुनिया भर के रक्षा विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. हाइपरसोनिक मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि यह पलक झपकते ही दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकती है. युद्ध के मैदान में ये गेम-चेंजर मानी जाती हैं क्योंकि इन मिसाइलों के हमले से दुश्मनों के बचने की संभावना ना के बराबर होती है तो चलिए जानते हैं कि ये हाइरपरसोनिक मिसाइल एक सेकंड में कितनी दूर जा सकती है? होश उड़ा देगी इसकी रफ्तारहाइपरसोनिक मिसाइलें वे हथियार हैं जो आवाज की रफ्तार से कई गुना तेज उड़ान भरती हैं ध्वनि की गति लगभग 330 मीटर प्रति सेकंड होती है. इसका मतलब है कि हाइपरसोनिक मिसाइल तीन किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती हैं. हाइरपरसोनिक मिसाइलों की स्पीड के कारण इन्हें ट्रैक करके टारगेट करना काफी मुश्किल होता है. इसके अलावा ये कम ऊंचाई पर उड़ती हैं जिसके चलते ज्यादातर सिस्टम या रडार इसे ट्रैक नहीं कर पाते.क्या है खासियतहाइपरसोनिक मिसाइलों की खासियत सिर्फ गति नहीं है. ये मिसाइलें उड़ान के दौरान दिशा बदल सकती हैं जिससे इन्हें रडार से ट्रैक करना और रोकना लगभग असंभव हो जाता है. भारत ने 16 नवंबर 2024 को अपनी पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जिसकी रेंज 1,500 किमी से अधिक है. यह मिसाइल हवा, पानी और जमीन तीनों जगहों से दुश्मन पर हमला कर सकती है. यह मिसाइल मैक 8 की गति से उड़ती है, जो एक सेकंड में 3 किमी से अधिक की दूरी तय करती है.भारत भी इस समूह मेंं शामिलबता दें कि दुनिया में केवल चार देशों ही हैं जिन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. इसमें भारत, रूस, अमेरिका और चीन शामिल हैं. हाइपरसोनिक मिसाइल की यह रफ्तार और ताकत वाकई होश उड़ाने वाली है. ये मिसाइलें इतनी तेज हैं कि चंद सेकंड में दुश्मन के घर में तबाही मचा सकती हैं. ये मिसाइलें पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जा सकती हैं जिससे इनकी मारक क्षमता और भी खतरनाक हो जाती है.इसे भी पढ़ें-भारत को डेड इकोनॉमी बताने वाले ट्रंप का यहां करोड़ों का कारोबार, जानें भारत से हर महीने कितनी कमाई करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?