भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि अगर इंग्लैंड में उन्हें छठा टेस्ट भी खेलना होता तो वह उसी जोश के साथ खेलते, जैसा पांचवे टेस्ट में खेले थे. उन्होंने दूसरी पारी में 5 और पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. सिराज ने ये भी बताया कि जसप्रीत बुमराह पांचवे टेस्ट में नहीं खेल रहे थे तब सीनियर होने के नाते उन्होंने अन्य प्लेयर्स को क्या कहा था.मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी 5 विकेट हॉल किया था. भारत ने इस सीरीज पर 2 टेस्ट वही जीते, जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे. बता दें कि सीरीज के लिए रवाना होने से पहले ही सभी को पता था कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे. उन्होंने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला था.जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में बाकी 2 टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. इस पर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी, कई लोग कहने लगे कि जब सिराज पूरी सीरीज में खेल सकते हैं तो बुमराह क्यों नहीं.मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के बारे में क्या कहा?रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज ने कहा, "जब मुझे जिम्मेदारी मिलती है तो मेरा प्रदर्शन अच्छा हो जाता है. जिम्मेदारी मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाती है. एजबेस्टन में लोग मेरे बारे में बोल रहे थे, मैं ज्यादा लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और कितना संघर्ष करके यहां तक पहुंचा हूं. जस्सी भाई का गेंदबाजी स्टाइल मुझसे अलग है. उन्हें बैक इंजरी भी हुई हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वह सभी मैच नहीं खेले थे."सिराज ने आगे कहा, "जब जसप्रीत बुमराह नहीं थे तो मैं सभी प्लेयर्स के पास गया और अपनी गेंदबाजी यूनिट से कहा कि हम कर सकते हैं. हमने पहले किया हुआ है इसलिए अब भी कर सकते हैं. मैं सभी को ये विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा था."टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकता हूंमोहम्मद सिराज से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर एक घंटा और गेंदबाजी करनी होती तो क्या उसी गति से कर पाते. इस पर सिराज ने कहा, "बड़े आराम से, अगर इसके बाद एक और टेस्ट भी होता न तो मैं वो भी खेलता और गेंदबाजी करता."