Sanjay Dutt Vs Govinda: संजय दत्त या गोविंदा, रईसी की रेस में कौन आगे? बैंक बैलेंस देखकर रह जाएंगे दंग

Wait 5 sec.

सुपरस्टार गोविंदा और संजय दत्त, दोनों का नाम एक दौर में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल रहा है. हालांकि अब गोविंदा सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं तो वहीं संजय विलेन अवतार से हर किसी को हैरान कर रहे हैं. गोविंदा और संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से तगड़ी फैन फॉलोविंग बनाई है, वहीं दोनों स्टार्स ने खूब दौलत भी कमाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा और संजय दत्त में किसके पास ज्यादा पैसा है?  न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ तक चार्ज करते हैं. ब्रांड एडोर्समेंट से भी वो करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके अलावा उन्होंने रियल इस्टेट में काफी पैसे इनवेस्ट किए हुए हैं. महंगी गाड़ियों और आलीशान बंगलों के साथ सुपरस्टार एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. गोविंदा की कुल नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है.गोविंदा के पास कई घर और महंगा कार कलेक्शनगोविंदा के पास मुंबई के जुहू में शानदार बंगला है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जाती है.सुपरस्टार रुइया पार्क में एक बंगले के मालिक हैं. गोविंदा के कोलकाता, लखनऊ और रायगढ़ में भी घर हैंमड आइलैंड में भी उनका एक घर है जहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है.गोविंदा के कार कलेक्शन में कई लग्जीरियस गाड़ियां शामिल हैं. उनके पास मर्सिडीज-बेंज GLC (64 लाख रुपए) हैवो हुंडई क्रेटा (15 लाख रुपए), टोयोटा फॉर्च्यूनर (34 लाख रुपए) और मर्सिडीज C220D (43 लाख रुपए) के भी मालिक हैं.गोविंदा से ज्यादा है संजय दत्त की नेटवर्थसंजय दत्त दौलत के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. गोविंदा की तरह उनके पास भी कई शानदार बंगले और बेहतरीन कार कलेक्शन है. इतना ही, नेटवर्थ के मामले में संजय गोविंदा से कहीं ज्यादा आगे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपए है. देश-विदेश में संजय दत्त की प्रॉपर्टीसंजय दत्त का पाली हिल्स में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपए बताई जाती है.उनका दुबई में भी एक महलनुमा घर है जिसकी तस्वीरें उनकी वाइफ अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.एक्टर के अपने दो प्रोडकशन हाउस हैं, जिनका नाम संजय दत्त प्रोडक्शंस और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स है.संजय दत्त ने कई कंपनियों और ब्रांड्स में करोड़ों की इनवेस्टमेंट भी की हुई है.संजय दत्त का लग्जीरियस कार कलेक्शनउनके कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस घोस्ट (6.95-7.95 करोड़ ) और लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (2.99 करोड़) शामिल है.इसके अलावा संजय ऑडी आर8 (2.72 करोड़), फेरारी 599 जीटीबी (1.3 करोड़) और ऑडी क्यू7 (99.81 लाख) के मालिक हैं.संजय के पास हार्ले-डेविडसन फैट बॉय (25.68 लाख) और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा (21.48-31.48 लाख) जैसी महंगी मोटरसाइकिलें भी हैं.