6,6,6,6... एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने फिर दिखाया रौद रूप, दमदार शतक के बाद अब जड़ा धुआंधार अर्धशतक

Wait 5 sec.

एशिया कप स्क्वाड में सेलेक्शन होने के बाद रिंकू सिंह एक अलग ही लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग में कुछ दिन पहले ही गोरखपुर लायंस के खिलाफ 48 गेंद में 108 रनों की तूफानी अंदाज में शतकीय पारी खेली थी. अब बुधवार को मेरठ मेवरिक्स के लिए उन्होंने लखनऊ फैलकंस के खिलाफ 27 गेंद में 57 रन जड़ दिए हैं. उन्होंने 211 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 3 चौके और चार सिक्स लगाए.रिंकू सिंह तब बैटिंग करने आए जब मेरठ मेवरिक्स ने 10वें ओवर में 73 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था. यहां से रिंकू ने ऋतुराज शर्मा के साथ मिलकर 49 गेंदों में 94 रन जोड़ दिए. इस साझेदारी की बदौलत मेरठ की टीम 200 के पार पहुंच पाई. रिंकू के आउट होने के बाद रितिक वत्स ने कहर बरपाते हुए मात्र 8 गेंदों में 35 रनों की कैमियो पारी खेली. रितिक ने 8 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाए.रिंकू का यह शानदार प्रदर्शन एशिया कप 20025 से पहले टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा होगा. मैनेजमेंट के लिए एशिया कप में बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करना काफी मुश्किल काम होगा. शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की टॉप-5 में जगह पक्की लग रही है. टीम अक्षर पटेल को ड्रॉप नहीं कर सकती, ऐसे में सिर्फ एक बल्लेबाजी स्लॉट खाली रह जाता है, वो भी विकेटकीपर के लिए. ऐसे में रिंकू को प्लेइंग इलेवन में लाना बहुत मुश्किल काम होगा. रनों की बारिश कर रहे रिंकू सिंहयूपी टी20 लीग 2025 में रिंकू सिंह अब तक  पांच पारियों में 49.75 के बेहतरीन औसत से 199 रन बना चुके हैं, जिनमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. यह भी गौर करने वाली बात है कि रिंकू का मौजूदा सीजन में स्ट्राइक रेट 177 का है. रिंकू अभी सीजन में मेरठ मेवरिक्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे स्वास्तिक चिकारा (223 रन) और ऋतुराज शर्मा (209 रन) हैं.यह भी पढ़ें:किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी, इस क्रिकेटर पर भी बननी चाहिए फिल्म