Bigg Boss 19 Episode 2 Written Update: बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड में घर में आते ही तान्या मित्तल को बाकी घरवालों ने नजरों में उतार लिया था. फिर दूसरे एपिसोड में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने उन्हें नोमिनेट भी किया. अब तीसरे एपिसोड में भी घर में तान्या के तेंवर बदले बदले नजर आए. वह कुनिका सदानंद संग घरवालों की चर्चा करती नजर आईं.