begusarai news: इधर लोकल 18 की पड़ताल में केला लादे पिकअप गाड़ियों पर MVI इंस्पेक्टर के द्वारा ओवरलोडिंग के नाम पर फाइन के रूप में मोटी रकम वसूली गई. ड्राइवर कहता रहा कि टोल प्लाजा पर उन्होंने टैक्स दिया है. इसके बाद भी दोबारा फाइन वसूला गया. कई वाहन चालकों ने तो इंस्पेक्टर के सामने विरोध जताया..