Ghazipur News: गाजीपुर का पक्का घाट केवल गंगा किनारे स्थित एक साधारण घाट नहीं है, बल्कि यह ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर का जिंदा सबूत है. यहां मौजूद सती मंदिर और स्मृति चिन्ह उस परंपरा की कहानी कहते हैं, जिसने समाज में पतिव्रता धर्म और बलिदान की गहरी छाप छोड़ी.