Nikki Bhati Death Mystery: ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी डेथ मिस्ट्री अब महज एक केस नहीं, परिवार के भीतर छुपी दो सच्चाइयों की जंग का रूप ले चुकी है. निक्की की भाभी मीनाक्षी दहेज प्रताड़ना, मारपीट और भेदभाव का दर्द बयान करती है, तो ससुर भिखारी सिंह पायला इसे सिरे से नकारते हुए सबूतों का दावा करते हैं.