Benefits of Munakka: मुनक्का विटामिन, फाइबर, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट आदि से भरपूर हो. मुनक्का को त्वचा, हड्डी, बाल, रोग प्रतिरोधक क्षमता और हाई ब्लड प्रेशर में सेवन करना फायदेमंद है. मुनक्का का सेवन त्वचा को चमकदार बनाए रखता है. जानें, मुनक्का के अन्य लाभ और सेवन का तरीका..