Box Office: न हीरो देसी न कहानी, फिर भी ये 2 फिल्में कमाती जा रहीं, एक बनी 100 करोड़ी दूसरी बस बनने वाली

Wait 5 sec.

बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कई फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन इस बार बिना देसी हीरो और बिना देसी कहानी की ये दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं.एक तरफ ब्रैड पिट की एफ 1 और दूसरी तरफ जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ ने कमाई के मामले में कई बॉलिवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए लंबा समय हो चुका है लेकिन अभी तक ये बाकी की फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे रही है. यहां जानिए दोनों की कुल कमाई100 करोड़ के क्लब में पहुंची जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थये फिल्म 4 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तरण आदर्श के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज होने के पहले हफ्ते में इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 56.48 करोड़ का कुल कलेक्शन किया. हफ्ते बीतते गए और फिल्म की कमाई की चाल धीमी भी होने लगी.लेकिन 7वें हफ्ते तक इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पूरा कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' ने अबतक 100.07 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. इस एक्शन साई-फाई फिल्म को इंडियन दर्शकों ने काफी प्यार दिया है और इसकी कहानी की भी काफी सराहना की जा रही है.#JurassicWorldRebirth – a hugely popular franchise in #India – crosses the ₹ 💯 cr mark in Week 7.#JurassicWorldRebirth biz at a glance…⭐️ Week 1: ₹ 56.48 cr⭐️ Week 2: ₹ 25.61 cr⭐️ Week 3: ₹ 11.92 cr⭐️ Week 4: ₹ 3.92 cr⭐️ Week 5: ₹ 1.25 cr⭐️ Week 6: ₹ 73 lacs⭐️… pic.twitter.com/rZ4sfmOogX— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2025100 करोड़ के अचीवमेंट से कुछ ही दूरी पर हैं ब्रैड पिट इंडियन फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) से पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि भले एफ 1 के लिमिटेड शोज है लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को अट्रैक्ट करने और उन्हें इंप्रेस करने में काफी हद तक कामयाब हुई है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में अपने एंट्री से बस थोड़ी ही दूर है.#F1TheMovie, playing in limited shows, continues to attract audiences... Inches closer to the ₹ 💯 cr milestone.#F1TheMovie biz at a glance…⭐️ Week 1: ₹ 34.78 cr⭐️ Week 2: ₹ 24.88 cr⭐️ Week 3: ₹ 13.40 cr⭐️ Week 4: ₹ 10.85 cr⭐️ Week 5: ₹ 4.25 cr⭐️ Week 6: ₹ 4.09 cr… pic.twitter.com/vWZTazu7hu— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2025करीब डेढ़ महीने पहले ये स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म रिलीज हुई थी. 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी कहानी से इंडियन ऑडियंस को बहुत एंटरटेन किया है. रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 34.78 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था.अब 8वें हफ्ते का कलेक्शन देखें तो ब्रेड पीट की इस फिल्म ने 96.73 करोड़ की कुल कमाई है. इस स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ने अपने दमदार एक्शन और रोमांचक कहानी से दर्शकों को बहुत एंटरटेन किया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एफ 1 को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मिलती है या नहीं.