BCCI ने बहुत पुराने कर्मचारी को नौकरी से निकाला, अभिषेक नायर सहित चार महीने में 3 हुए निष्कासित

Wait 5 sec.

बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और स्ट्रेंथ-कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक और पुराने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों की मसाज करते आ रहे राजीव कुमार को निकाल दिया गया है. गौतम गंभीर के युग में सपोर्ट स्टाफ के बदलने का दौर निरंतर जारी है. बता दें कि राजीव पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे, वो इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के साथ थे लेकिन अब उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है. यह पिछले 4 महीनों में तीसरा मौका है जब किसी स्टाफ के सदस्य को नौकरी से निकाला गया है.रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड में एक प्रभावशाली पद पर मौजूद व्यक्ति का मानना है कि स्टाफ के लंबे समय तक टीम के साथ रहने से लाभ कम होता है. यह विचारधारा रही है कि जब सपोर्ट स्टाफ लंबे समय तक टीम के साथ जुड़ा रहे, तो उसका खिलाड़ियों के साथ सहजता का स्तर विकसित हो जाता है, जो टीम के लिए अच्छा नहीं है.जबसे गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह लेकर हेड कोच का पद संभाला है, तभी से टीम इंडिया में बदलाव का दौर जारी है. बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को निकाला जा चुका है, वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप भी BCCI द्वारा निकाल दिए गए थे. हालांकि उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए वापस बुलाया गया था. यह अभी तक साफ नहीं है कि टी दिलीप एशिया कप 2025 में फील्डिंग कोच का पद संभालना जारी रखेंगे या नहीं.भारतीय सपोर्ट स्टाफ में मौजूदा सदस्यभारतीय सपोर्ट स्टाफ में अभी हेड कोच पद पर गौतम गंभीर विराजमान हैं. रायन टेन डोइशे सहायक कोच के साथ-साथ फील्डिंग कोचिंग भी कर रहे हैं. सितांशु कोटक बल्लेबाजी, वहीं मोर्ने मोर्केल गेंदबाजी कोच हैं. राघवेंद्र द्विवेदी थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं.यह भी पढ़ें:एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल किस टीम ने खेले? भारत टॉप पर नहीं; देखें लिस्ट