सोशल मीडिया पर कार के टायर में बड़े पंक्चर को ठीक करने का एक बवालिया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान हो जाए. वीडियो में एक शख्स के ऑल्टो कार के टायर में बड़ा सा छेद हो गया था. ऐसे में वो मैकेनिक के पास पंक्चर बनवाने पहुंचा. लेकिन टायर के जो हालात थे, वैसे में उसमें ट्यूब डालना पड़ता या फिर टायर बदलना पड़ता. लेकिन मैकेनिक ने गजब का जुगाड़ निकाला. उसने टायर के अंदर से नलका (हवा भरने वाला) डाल दिया. एक टायर में दो-दो नलका, लेकिन जुगाड़ हिट हो गया और वीडियो वायरल.