जिस बर्तन में खाना खाते हैं, उसे हम वॉश बेसिन में धोते हैं. लेकिन कुछ लोग वायरल होने के लिए घिनौनी हरकत करने से भी बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है कि गजब का घिनौना आदमी है. ये शख्स अपने जूठे बर्तनों को टॉयलेट में ही धोने लगा. वो बर्तनों को टॉयलेट सीट के अंदर डालकर फ्लश करता है. वीडियो को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा और सोचेगा कि भला इन बर्तनों में कोई कैसे खा सकता है.