भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद से ही क्रिकेट गलियारों में शमी के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी. सोशल मीडिया पर भी कई बार सवाल उठे कि क्या 34 साल के शमी भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं, लेकिन शमी ने खुद इन अफवाहों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.शमी का दो टूक बयानएक इंटरव्यू में शमी ने साफ कहा कि उनका अभी रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने रिटायरमेंट की खबरो पर तंज कसते हुए कहा, "अगर किसी को मुझसे कोई दिक्कत है, तो मुझे बताए. क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी लाइफ बेहतर हो जाएगी? किसकी जिंदगी में मैं पत्थर बन गया हूं, जो लोग चाहते हैं कि मैं क्रिकेट छोड़ दूं? जिस दिन मुझे खुद लगेगा कि अब मन नहीं है, मैं बिना किसी दबाव के रिटायर हो जाऊंगा.""सेलेक्ट मत कीजिए, लेकिन मैं खेलता रहूंगा"कई बड़े मौको पर भारतीय टीम से बाहर रहने पर शमी ने कहा कि चाहे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिले या न मिले, वह अपना खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, "आप मुझे इंटरनेशनल टीम में सेलेक्ट मत कीजिए, लेकिन मैं मेहनत करता रहूंगा. डोमेस्टिक क्रिकेट हो या कहीं और, मैं मैदान पर खेलता रहूंगा."वर्ल्ड कप जीतने का सपना बाकीशमी ने यह भी कहा कि उनका एक बड़ा सपना अभी अधूरा है और वो है भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना. उन्होंने कहा, "2023 वर्ल्ड कप में हम जीत के बहुत करीब पहुंचे थे, लेकिन हम जीत नहीं पाए. अब मेरा पूरा फोकस 2027 वर्ल्ड कप पर है. मैं तब तक खेलना चाहता हूं और टीम को खिताब दिलाना चाहता हूं."फिटनेस पर कर रहे हैं कड़ी मेहनतइंग्लैंड टेस्ट सीरीज और एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद शमी अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में उन्होंने काफी मेहनत की है, खासकर वजन कम करने और लंबी स्पेल गेंदबाजी पर. उन्होंने बताया, "क्रिकेट के लिए मेरा प्यार अब भी बरकरार है. जिस दिन मेरा जुनून कम होगा, मैं खुद ही संन्यास ले लूंगा. तब तक मैं पूरी ताकत से खेलता रहूंगा."आईपीएल 2025 में लय की तलाशशमी ने आखिरी बार मार्च 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. आईपीएल 2025 में भी वह गेंदबाजी करते समय संतुलन पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे. बावजूद इसके, शमी का मानना है कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अपने प्रदर्शन से वापसी करेंगे.