यह घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है, लेकिन यह वास्तविक जिंदगी का मामला है जिसमें एक युवक की ज़िंदगी का सबसे खुशहाल पल उसकी ही सौतेली मां ने बिगाड़ने की कोशिश की. Reddit के r/AITA फोरम पर साझा की गई यह घटना (जो बाद में हटा दी गई) यह दिखाती है कि परिवार ही कभी-कभी सबसे बड़ी मुश्किल बन सकता है.