Ganesh Chaturthi 2025: रायपुर में गणपति बप्पा को चढ़ा 75 लाख का सोने का मुकुट, बनाए गए अनूठे थीम के पंडाल

Wait 5 sec.

रायपुर में बहुत ही धूमधाम से गणपती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को भगवान गणेश की स्थापना शहर भर में की गई। इस दौरान गोल बाजार स्थित पंडाल में बप्पा को 75 लाख रुपये की सोने की मुकुट चढाई गई। यहां उत्सव की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूजन कर की।