Jaipur Unique Chori: जयपुर की करधनी थाना क्षेत्र में हुई एक अनोखी चोरी ने पुलिस और जनता को हैरान कर दिया है. 22 लाख रुपये की इस चोरी में आरोपी युवक ने खुद को खाटूश्यामजी का भक्त बताते हुए कहा कि यह चोरी उसकी नहीं, भगवान की इच्छा थी. आरोपी ने चोरी के पैसों का उपयोग नशा, शराब, दोस्तों की दावत और ऐशो-आराम में किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार और कैश बरामद हुआ है.