Wheat and Barley Variety: देश में गेहूं व जौ की 18 नई पोषक किस्में जल्द उपलब्ध होंगी

Wait 5 sec.

देश में अगले वर्ष तक 18 नई पोषक किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें 14 किस्में गेहूं की और चार किस्में जौ की शामिल हैं। इन किस्मों में जिंक और आयरन की मात्रा 45 पीपीएम और प्रोटीन की मात्रा 13.5 प्रतिशत तक है। ये किस्में न केवल उच्च उत्पादन क्षमता वाली हैं, बल्कि पोषण की दृष्टि से भी अत्यंत समृद्ध हैं।