अब देश का ये राज्य होगा भिखारी फ्री, भीख मांगने पर पूरी तरह रोक; विधानसभा में बिल पास

Wait 5 sec.

इस बिल के तहत सरकार एक राज्य स्तरीय 'राहत बोर्ड' का गठन करेगी, जो भिखारियों को अस्थायी रूप से रखने के लिए ‘रिसीविंग’ केंद्र स्थापित करेगा। भिखारियों को पहले ‘रिसीविंग’ केंद्र में रखा जाएगा और 24 घंटे के भीतर उन्हें उनके मूल घरों या राज्यों में भेज दिया जाएगा।