राजस्थान, पंजाब, जम्मू समेत उत्तर भारत में भारी बारिश ने 'हिमालयन सुनामी' जैसी स्थिति हो गई है. जम्मू में 296 मिमी बारिश, 41 मौतें, 6000 विस्थापित. पंजाब में नदियां उफान पर, फसलें नष्ट. जलवायु परिवर्तन, क्लाउडबर्स्ट और अनियोजित निर्माण मुख्य कारण है. 10 राज्यों में 100+ मौतें. 1000 करोड़ का नुकसान. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है.