गुरुग्राम के फ्लैटों में हुई इस चीज की एंट्री, मेट्रो में होती थी इस्‍तेमाल

Wait 5 sec.

Gurgaon Real estate and Property updates: अभी तक मेट्रो और रेलवे जैसी परियोजनाओं को मजबूती देने वाली स्‍टेनलेस स्‍टील अब गुरुग्राम के रेज‍िडेंशियल प्रोजेक्‍टों को भी ताकत प्रदान करेगी. गुड़गांव के ब्रांडेड फ्लैटों में कार्बन सरिया की जगह अब स्‍टेनलेस स्‍टील की सरिया का इस्‍तेमाल शुरू किया जा रहा है.