Jammu Floods Video : जम्मू में तवी नदी का कहर, पुल-सड़कें सब सैलाब में डूबे, मौके से LIVE रिपोर्ट

Wait 5 sec.

Jammu Floods Video: जम्मू में मूसलाधार बारिश से हर जगह तबाही का मंजर देखा जा रहा हैं. जम्मू तवी नदी के ऊपर बने पुल पर मौजूद हमारी रिपोर्टर ने नदी में आए उफान का जायजा लिया. आप फ्लाइओवर देखिए, पानी वहां तक टच रहा है. जम्मू के हर जिले में डर का माहौल बना हुआ है. कई जगह लैंडस्लाइड हुई है. लोगों के बीच डर बढ़ता जा रहा है. लगातार भारी बारिश के बाद जलाशयों में पानी भर जाने से चौथे तवी पुल के पास की सड़क बह गई है. SP सिटी साउथ जम्मू, अजय शर्मा ने कहा, 'बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हमने भारतीय सेना से भी इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है...DM, SSP और पूरा प्रशासन भी यहां मौजूद है...हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बचाव अभियान में बाधा न बनें...लोगों ने अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर दिए हैं, जिसकी वजह से बचाव दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है...जल निकायों के पास न जाएं.'