ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में डिलिवरी बॉय ग्राहकों तक सामान पहुंचाने की सबसे अहम कड़ी हैं. धनंजय जैसे डिलिवरी बॉय हर दिन दर्जनों पार्सल डिलिवर करके अपनी रोज़ी कमाते हैं. अगर पार्सल टूटे या खो जाए तो उसकी भरपाई भी डिलिवरी बॉय को करनी पड़ती है, लेकिन इनकी कितनी कमाई होती है, आइए आपको बताते हैं.