Thali Me 3 Roti Kyon Nahi Rakhte: थाली में तीन रोटियां न परोसने की परंपरा का सीधा संबंध ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं से है. साथ ही, हेल्थ के नजरिए से भी इसे फायदेमंद माना जा सकता है. चाहे ये बात अंधविश्वास लगे या संस्कृति की पहचान, सच यही है कि ज्यादातर भारतीय घरों में आज भी तीन रोटियां परोसने से बचा जाता है.