गोविंदा के कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस संग थे अफेयर के चर्चे, एक से तो शादी के लिए सुनीता संग सगाई तक तोड़ दी थी.

Wait 5 sec.

गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. 90 के दशक में एक्टर ने तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं. आज भी लोग उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डांस के दीवाने हैं. पर्दे पर उनकी कई एक्ट्रेसेस संग जोडियां हिट रही वहीं. उनके कई अभिनेत्रियों संग ऑफ स्क्रीन रोमांस के चर्चे भी खूब फैले. चलिए आज यहां जानते हैं एक्टर के किन-किन हसीनाओं संग अफेयर के रूमर्स फैले थे.गोविंदा के नीलम कोठारी संग था अफेयरगोविंदा नीलम कोठारी के दीवाने थे, यह बात किसी से छिपी नहीं है. 1990 में एक इंटरव्यू में, उन्होंने खुलेआम कबूल किया था कि उन्होंने सुनीता से अपनी सगाई तोड़ने का फैसला भी कर लिया था, ताकि 'एक लड़का एक लड़की' की अभिनेत्री से शादी कर सकें. गोविंदा ने कहा, "मैंने सुनीता से कहा कि वह मुझे छोड़ दे. मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी और अगर सुनीता ने पांच दिन बाद मुझे फ़ोन करके फिर से सगाई के लिए नहीं मनाया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता."दिव्या भारती संग भी फैले थे अफेयर के रूमर्सगोविंदा का नाम उनकी 'शोला और शबनम' स्टार दिव्या भारती के साथ भी खूब जुड़ा था. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 1990 के दशक की शुरुआत में 'आंखें' अभिनेता के दिव्या भारती संग अफेयर की खबरें कई मैग्जीन में छपी थीं.रवीना टंडन से था गोविंदा का रोमांस? सुनीता आहूजा ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि गोविंदा ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग के लिए बाहर रहते थी. इसलिए वे उनसे कम ही मिल पाती थी उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे उनकी "अंखियों से गोली मारे" की को-स्टार रवीना टंडन ने एक बार उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. सुनीता आहूजा ने कहा था, "रवीना अब भी कहती हैं, 'चीची तू मुझे पहले मिला होता तो मैं तेरे से शादी करती.'"माधुरी दीक्षित को पसंद करते थे गोविंदाएक समय ऐसा भी था जब गोविंदा को 1990 के दशक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक माधुरी दीक्षित से प्यार हो गया था. उस समय उनके अफेयर की भी अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन वे रूमर्स साबित हुई थीं.ये भी पढ़ें:-'यार तू वापस आजा...', तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट