Egg Freezing Age Limit and Cost: आज के दौर कई महिलाएं जल्दी मां बनने का फैसला नहीं ले पातीं, लेकिन भविष्य में मां बनना चाहती हैं. ऐसे में ‘एग फ्रीजिंग’ एक आधुनिक और सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आया है. लेकिन इसे महिलाएं कितनी उम्र तक करवा सकती हैं और खर्च कितना आता है. डॉ. क्यूटरस बताती हैं कि एग फ्रीजिंग न सिर्फ महिलाओं को परिवार शुरू करने का समय चुनने की आजादी देता है, बल्कि उम्र के साथ कम होती प्रजनन क्षमता से भी सुरक्षा प्रदान करता है. आइए जानते हैं महिलाएं कितनी उम्र तक अपने एग्स फ्रीज करा सकती हैं और इसमें कितना खर्चा आता है. ये भी पढे़: इतनी उमस में भी नहीं आता है पसीना तो इस बीमारी का हो गए हैं शिकार, तुरंत भागें डॉक्टर के पासकितनी उम्र तक कराया जा सकता है एग फ्रीजिंग?एग फ्रीजिंग की सबसे सही उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच मानी जाती है. इस उम्र में अंडाणु अधिक स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण होते हैं.35 साल तक एग फ्रीज करवाना सबसे बेहतर माना जाता है.40 साल तक महिलाएं एग फ्रीज करवा सकती हैं, लेकिन इस उम्र के बाद अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या कम होने लगती है.कुछ मामलों में 42 साल तक भी एग फ्रीज किया जा सकता है, लेकिन सफलता की संभावना कम हो जाती है. क्यों है जरूरी एग फ्रीजिंग?करियर या पढ़ाई पर ध्यान देने वाली महिलाएं भविष्य के लिए एग सुरक्षित रख सकती हैं.देर से शादी होने पर मां बनने का सपना अधूरा न रहे.कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में इलाज के पहले एग फ्रीज करवाना ज़रूरी होता है ताकि आगे चलकर मातृत्व संभव हो सके. एग फ्रीजिंग में कितना आता है खर्चा?एक बार एग फ्रीज करवाने का खर्चा 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये तक हो सकता है.स्टोरेज चार्ज सालाना 25,000 से 60,000 रुपये तक लिया जाता है.अगर IVF के जरिए प्रेग्नेंसी प्लान करनी हो तो अतिरिक्त खर्चा भी जुड़ जाता है. क्या है सफलता की संभावना?एग फ्रीजिंग से मां बनने की सफलता महिला की उम्र और अंडाणुओं की गुणवत्ता पर निर्भर करती है.कम उम्र में फ्रीज किए गए एग से प्रेग्नेंसी की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए विशेषज्ञ समय रहते एग फ्रीज करवाने की सलाह देते हैं. एग फ्रीजिंग महिलाओं को मातृत्व के सपने को सुरक्षित रखने का एक आधुनिक विकल्प देता है. सही उम्र और विशेषज्ञ की सलाह से यह प्रक्रिया करवाना बेहद लाभकारी साबित हो सकती है. हालांकि खर्चा थोड़ा अधिक है, लेकिन भविष्य में इसका फायदा बहुत बड़ा हो सकता है. ये भी पढ़ें: पैंक्रियाटिक कैंसर से अमेरिका के फेमस जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक?Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.