Not Sweating During Humidity: गर्मी और मानसून के बीच कभी-कभी उमस का मौसम आ जाता है. आमतौर पर उमस में हमारा शरीर पसीना निकालकर खुद को ठंडा करता है. लेकिन अगर आपको गर्मी में भी पसीना नहीं आता, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर पसीना किसी गंभीर बीमारी का संकेत कैसे हो सकता है, लेकिन ये सच है कि, आपको इससे दिक्कत हो सकती है. डॉ. संदेश गुप्ता के अनुसार, पसीना नहीं आना यानी ऐन्हीड्रोसिस या पसीने की कमी, हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे का संकेत है. यदि समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.ये भी पढे़- आपके किचन में ही मौजूद हैं कैंसर बनाने वाली ये चीजें, तुरंत निकालकर करें बाहरपसीना क्यों जरूरी है?पसीना शरीर का प्राकृतिक कूलिंग सिस्टम है. यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. पसीना न आना शरीर के तापमान को बढ़ा सकता है और गर्मी के कारण थकान, चक्कर या गंभीर मामलों में हीट स्ट्रोक का कारण बन सकता है. पसीना न आने के कारण तंत्रिका तंत्र की समस्या – पसीना निकालने वाली ग्रंथियां ठीक से काम नहीं कर रही होतीज्यादा गर्मी या हाई टेंशन – शरीर का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ जाता हैचिकित्सीय स्थितियां – जैसे मधुमेह, त्वचा की बीमारियाँ या थायरॉइड की समस्याचेतावनी के संकेतलगातार सिर दर्द या चक्करशरीर का अत्यधिक गर्म होनाकमजोरी और थकानहृदय गति का असामान्य बढ़नासावधानी और रोकथाम करना जरूरीगर्म मौसम में हल्के और सांस लेने योग्य कपड़े पहनेंशरीर को हाइड्रेटेड रखें, पानी और इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक लेंनियमित रूप से डॉक्टर से चेकअप कराएं, खासकर यदि आपको डायबिटीज़ या थायरॉइड की समस्या हैअत्यधिक हीट में लंबे समय तक रहना बचेंगर्मी में पसीना नहीं आना सामान्य नहीं है. यह आपकी सेहत में गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. समय पर सावधानी और डॉक्टर की सलाह से आप इस समस्या से सुरक्षित रह सकते हैं. शरीर के प्राकृतिक संकेतों को नजरअंदाज न करें और अपनी हेल्थ को हमेशा प्राथमिकता दें.ये भी पढ़ें: पैंक्रियाटिक कैंसर से अमेरिका के फेमस जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक?Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.