Google Pay ने L&T Finance के साथ साझेदारी की है, जिससे यूजर्स को ऐप पर ही इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) मिल सकेगा। लोन के लिए अप्लाई से लेकर डिस्बर्समेंट तक की प्रक्रिया App में पूरी होगी। साथ ही गूगल पे पर सिबिल स्कोर (Online CIBIL Score Check) भी आसानी से चेक करने का ऑप्शन उपलब्ध है। यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल होगी।