'रूसी तेल खरीदने पर चीन पर क्यों नहीं लगाया टैरिफ?' जयशंकर की अमेरिका को दो टूक

Wait 5 sec.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के साथ तनाव पर कहा कि भारत की तीन स्पष्ट "रेड लाइन्स" हैं - किसानों के हितों की रक्षा, तेल आयात पर राष्ट्रीय हित और पाकिस्तान मामले में किसी भी मध्यस्थता का विरोध. उन्होंने कहा कि सरकार रणनीतिक स्वायत्तता पर अडिग है और किसी दबाव में नहीं आएगी.