Indian Railway Festival Season: दशहरा, दीपावली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को टिकट (Train Ticket Confirm) की भारी परेशानी हो रही है। ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC Rail Booking) शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सभी सीटें भर जा रही हैं। त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें (Diwali, Chhath Special Trains) चलाने की तैयारी कर रहा है।