कॉलेज में टॉपर, स्पोर्ट्स में भी नंबर 1.. कैसे मिली गूगल में इंजीनियर की नौकरी

Wait 5 sec.

Non IIT Success Story: दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल गूगल में नौकरी मिल पाना आसान नहीं है. नॉन आईआईटी बैकग्राउंड की हिमानी गंगवार ने गूगल में नौकरी हासिल कर साबित कर दिया कि मंजिल तय कर ली हो तो कोई भी सफर मुश्किल नहीं होता है.