क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा सच में ले रहे हैं तलाक? एक्टर के वकील ने बता दी सारी सच्चाई

Wait 5 sec.

क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं? यह सवाल तब से सबके मन में है जब से यह खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर "व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग" का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है, हालांकि, गोविंदा के वकील ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहो का सच बता दिया है.क्या गोविंदा और सुनीता में हो रहा तलाक? गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए एक्टर और उनकी पत्नी सुनीता के बीच तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. ललित ने कहा, "कोई केस नहीं, सब सेटल हो रहा है, ये सब लोग पुरानी चीज़ें उठा के डाल रहे हैं. पब्लिकेशन के सूत्रों ने ये भी कहा, "अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नज़र आएंगे, आप घर आएंगे."ये भी पढ़ें:-'यार तू वापस आजा...', तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट