उदयपुर के पास खूबसूरती से लदा चांदनी गांव दिन में सुकून और हरियाली का ठिकाना है, लेकिन रात होते ही यहां डरावनी कहानियां हवा में घुल जाती है. गांव के लोग बताते हैं कि सूरज डूबते ही यहां आत्माएं भटकती हैं, अजीब सायों और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देती है. रात में गांव के घरों में ताले लग जाते हैं और कोई बाहर निकलना नहीं चाहता. क्या ये केवल अंधविश्वास है या सच में यहां कुछ रहस्यमय है? पढिए खबर...