आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत भारतीय नौसेना को आज डबल पावर मिलने जा रही है। आज नेवी को दो स्वदेशी फ्रिगेट मिल रहे हैं। INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को विशाखापत्तनम में एक साथ कमीशन किया जाएगा।