हिंदी सिनेमा में आपने कई ऐसे डायरेक्टर देखें होंगे, जो हिट की गारंटी रहे. उनकी फिल्में बनती ही हिट होने के लिए थी. ऐसे ही एक डायरेक्टर थे के. आसिफ. पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ 2 फिल्में बनाई थी. 1 पर पहाड़ जैसी दौलत लगा दी थी. इतना बड़ा सेट बना दिया था कि बाद में ट्रक भरकर कबाड़ बिका था.