90 साल पुराने बैंक में सरकार बेचने जा रही अपनी हिस्‍सेदारी, 4 बैंक और लाइन में

Wait 5 sec.

Bank Demonetization : सरकार 5 बैंकों में अपनी हिस्‍सेदारी घटाने पर विचार कर रही है. इसमें एक बैंक तो पिछले 90 साल से सेवाएं दे रहा है. सरकार इस बैंक में अपना हिस्‍सा बेचकर करीब 2,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है.