राहुल ने तैयार कर दी तेजस्वी की चुनावी पिच! पप्पू को पटाया, कन्हैया को मिलाया

Wait 5 sec.

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को लेकर तेजस्वी यादव या उनके पिता लालू प्रसाद यादव कभी सहज नहीं रहे. राहुल की यात्रा का विपक्ष के लिए सबसे बड़ा हासिल यही है कि रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघल गई है, जो तेजस्वी के लिए सुखद बात है.