गौरी या शाहरुख, कौन है सबसे ज्यादा सख्त? सुहाना का जवाब सुनकर हैरान थे अमिताभ

Wait 5 sec.

अमिताभ बच्चन ने जब सुहाना खान से पूछा था कि उनके पेरेंट्स में से ज्यादा सख्त कौन हैं? तो सुहाना ने अपनी मां गौरी खान का नाम लिया. अमिताभ ने हैरानी जताई और कहा कि उन्हें लगा कि वह शाहरुख का नाम लेंगी क्योंकि शाहरुख ने उनके सामने सुहाना को डांटा था.