चीन की PL-15 और PL-17 मिसाइलों से चिंतित अमेरिका ने लॉकहीड मार्टिन AIM-260 के लिए ट्रंप प्रशासन से 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग मांगी है, जिससे एयरफोर्स और नेवी को बढ़त मिलेगी. अमेरिका की सेना को डर सता रहा है चीन तेजी से उनसे आगे बढ़ता जा रहा है.