India Ukraine Relation: दिल्ली का कुतुब मीनार आज कुछ खास रंगों में नजर आया. यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक मीनार को पीले और नीले रंग की रोशनी से सजाया गया. ये वही रंग हैं, जो यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक हैं. इस मौके पर भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्ज़ेंडर पोलिशचुक भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ये दिन हर यूक्रेनी के लिए बेहद ऐतिहासिक है. राजदूत ने भारत सरकार और दिल्ली प्रशासन का आभार जताया और कहा कि भारत-यूक्रेन के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि साल 2023 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति कई बार मुलाकात कर चुके हैं और बातचीत का सिलसिला जारी है. राजदूत ने कहा कि रूस के हमले के पहले दिन से भारत ने उनका साथ दिया है और शांति की पहल की है. कुतुब मीनार की यह रोशनी भारत और यूक्रेन की दोस्ती का नया प्रतीक बनी.