43 साल के जेम्स एंडरसन ने नीलामी में फिर दिया नाम, CSK, MI, RR या DC, कौनसी फ्रैंचाइजी खरीदेगी?

Wait 5 sec.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन जुलाई 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्हें टेस्ट के महानतम गेंदबाजों में गिना जाएगा, जिन्होंने 704 टेस्ट विकेट झटके, लेकिन अब उनकी दिलचस्पी टी20 और फ्रैंचाइजी क्रिकेट में बढ़ने लगी है. उन्होंने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन अनसोल्ड रहे. अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग के ऑक्शन में अपना नाम दिया है. बताते चलें कि 9 सितंबर को होने वाले ऑक्शन (SA20 Auction 2025) के लिए 782 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है.SA20 लीग का अगला सीजन 26 दिसंबर से शुरू होगा और फाइनल टी20 वर्ल्ड कप से कुछ ही दिन पहले खेला जाएगा. 43 वर्षीय जेम्स एंडरसन की बात करें तो जुलाई 2024 में अपने इंटरनेशनल करियर को विराम देने के बाद उन्होंने फर्स्ट-क्लास, द हंड्रेड लीग और अन्य टी20 मुकाबलों को मिलाकर कुल 17 मैच खेले हैं.मुंबई-चेन्नई या दिल्ली-राजस्थान, किसके लिए खेलेंगे एंडरसनद हंड्रेड लीग में जेम्स एंडरसन, मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अब तक 3 मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. SA20 लीग की बात करें तो उसमें कुल 6 टीम भाग लेती हैं, जिनमें से पांच का मालिकाना हक IPL टीमों के पास है. जोबर्ग सुपर किंग्स (CSK), पार्ल रॉयल्स (RR), प्रिटोरिया कैपिटल्स (DC) और MI केपटाउन (Mumbai Indians) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH), ये सभी ऑक्शन टेबल पर मौजूद होंगी, जिनमें से कोई भी एंडरसन पर बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकता है.भारत के 13 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशनSA20 लीग का आगामी सीजन इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि 13 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है. इन 13 खिलाड़ियों के नाम पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, अंकित राजपूत, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह कथुरिया, अंसारी मारूफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गलीपेली, अतुल यादव है.यह भी पढ़ें:2025 Asia Cup में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की ICC रैंकिंग क्या है? बेहद बुरा है पाकिस्तान का हाल