लग्जरी कार से लेकर हनीमून के लिए फॉरेन टूर टिकट तक, किस नौकरी के लिए दहेज का कितना स्टैंडर्ड?

Wait 5 sec.

ग्रेटर नोएडा की 28 साल की निक्की भाटी की दहेज के लिए जलाकर हत्या कर दी गई है. हत्या का इल्जाम उसके पति विपिन भाटी पर लगा है. निक्की के पिता और बहन ने आरोप लगाया है कि खूब सारा दहेज और गाड़ी देने के बावजूद भी ससुराल वाले और पति उससे दहेज की मांग करते थे और दहेज के ही लालच में निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. आइए इसी क्रम में जान लेते हैं कि आखिर देश में किस नौकरी के लिए कितना दहेज स्टैंडर्ड है?स्टेटस दिखाने का जरिया है दहेजभारत में अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज दहेज अब भी एक आम प्रथा है. चाहे लड़का नौकरी में हो या लड़की, दहेज किसी न किसी रूप में होता ही है. जब लड़का नौकरी करता है, तो उसके परिवार वाले अक्सर कहते हैं कि लड़के की पढ़ाई पर इतना पैसा खर्च किया गया है, इसलिए अब रिटर्न मिलना चाहिए. वहीं, लड़की नौकरी करती हो तो उसके पढ़ाई पर हुआ खर्च लड़के वाले गिनती में नहीं रखते हैं. दहेज की प्रथा केवल धन का लेन-देन नहीं, बल्कि समाज में स्टेटस दिखाने का भी माध्यम बन गई है.लाखों रुपये से फॉरेन हनीमून पैकेज तकसामाजिक अनुसंधानों के अनुसार, दहेज की प्रथा कास्ट और क्लास दोनों पर निर्भर करती है. 1950-60 के दशक में एम.एन. श्रीनिवास ने इसे संस्कृतिकरण का नाम दिया. उन्होंने बताया कि दहेज की प्रथा हमेशा से उच्च जातियों और अपर क्लास में रही है. धीरे-धीरे यह प्रथा पिछड़ी जातियों में भी फैल गई, क्योंकि लोग अपनी सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए इसे अपनाने लगे. आज की तारीख में दहेज लाखों रुपए कैश, लग्जरी कार, फ्लैट और फॉरेन हनीमून पैकेज तक आ चुका है. चलिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौकरी के हिसाब से दहेज प्रथा जानते हैं.IAS, IPS और PCS अफसरइन पदों को भारतीय समाज में सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है.दहेज स्टैंडर्ड: 50 लाख से 2 करोड़ तक कैश या प्रॉपर्टी.गिफ्ट्स की बात करें तो इसमें लग्जरी कार जैसे Fortuner, Mercedes, BMW आदि और फ्लैट या जमीन.कई मामलों में परिवार खुद IAS दामाद का स्टेटस दिखाने के लिए शौक से महंगे गिफ्ट्स देते हैं.डॉक्टर MBBS/MD/MS/सुपर स्पेशलिस्टडॉक्टर दामाद को समाज में स्थिरता और कमाई का सिंबल माना जाता है.दहेज स्टैंडर्ड: 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होता है.गिफ्ट्स: हॉस्पिटल सेटअप के लिए फंड, लग्जरी SUV कार, गोल्ड आदि.कई बार परिवार डॉक्टर दामाद के लिए क्लीनिक या नर्सिंग होम भी गिफ्ट कर देते हैं.बैंक PO, PSU अफसर, SSC/रेलवे अफसरसरकारी नौकरी की स्थायी आय इनको सबसे डिमांडिंग बनाती है.दहेज स्टैंडर्ड: 20 लाख से 70 लाख रुपये तक.गिफ्ट्स: मिड-रेंज कार जैसे Creta, Innova, Scorpio, गोल्ड ज्वेलरी आदि.इंजीनियर और MNC जॉब (आईटी सेक्टर)दहेज स्टैंडर्ड: 30 लाख से 80 लाख रुपये तक वहीं अगर विदेश में जॉब हो तो 1 करोड़ रुपये तक.गिफ्ट्स: आईफोन, मैकबुक, फॉरेन टूर पैकेज, लग्जरी कार.अमेरिका/यूरोप/गल्फ कंट्री में काम करने वाले इंजीनियर्स का दहेज रेट सबसे ज्यादा बताया जाता है.प्राइवेट डॉक्टर/बिजनेसमैन/सीएदहेज स्टैंडर्ड: 20 लाख से 60 लाख रुपये सेगिफ्ट्स: घर या बिजनेस में इन्वेस्टमेंट, फॉरेन हनीमून पैकेज आदि.शिक्षक, क्लर्क, पुलिस कॉन्स्टेबल जैसी नौकरियांगांव और छोटे शहरों में इनका भी अच्छा सम्मान है.दहेज स्टैंडर्ड: 5 लाख से 20 लाख रुपये तक सेट किया जाता है.गिफ्ट्स: मोटरसाइकिल, छोटा फ्लैट या जमीन का टुकड़ा आदि.यह भी पढ़ें: जब दुनिया के मिडिल में है नहीं तो क्यों कहते हैं इसे 'मिडिल ईस्ट', किसने और क्यों दिया था यह नाम