Maoist Encounter: महाराष्ट्र के गढ़िचिरौली में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और माओवादियों को मार गिराया।