Rishi Panchami Vrat Katha 2025: आज ऋषि पंचमी का व्रत किया जाएगा और यह व्रत करने से सभी प्रकार के स्त्री-पुरुष जन्य दोष, अनजाने पाप, मासिक अशुद्धि से हुए अपराध शुद्ध हो जाते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि यदि स्त्रियां मासिक धर्म आदि की अशुद्धि में अनजाने में किसी नियम का उल्लंघन कर देती हैं तो उसका प्रायश्चित ऋषि पंचमी व्रत से हो जाता है. यहां पढ़ें ऋषि पंचमी व्रत कथा के बारे में...