जर्मनी, फ्रांस और स्पेन ने FCAS प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें डसॉल्ट एविएशन, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस, इंदरा शामिल हैं. साल 2040 तक 6th जनरेशन फाइटर जेट तैयार होगा. अमेरिका के F-35 और चीन के J-20 को पीछे छोड़ने ने मन यूरोप के देशों ने मिलकर बना लिया है.