Indian Cricketers Who Retired in 2025: 8 भारतीय क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास, जानिए रिटायरमेंट की वजह

Wait 5 sec.

भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर में है, सीनियर प्लेयर्स जो सालों से जिम्मेदारियां निभा रहे थे वो अब युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी जा रही है. चाहते टेस्ट क्रिकेट हो या टी20, अब अधिकतर प्लेयर्स वो खेल रहे हैं जो भविष्य में करीब 10 साल और खेल सकते हैं. पिछले 8 महीने में 8 भारतीय क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं, इनमें से किसी ने दिल से तो किसी को मजबूरन रिटायरमेंट लेनी पड़ी. इस साल संन्यास ले चुके खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं.रोहित शर्मारोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इस वर्ष 7 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का एलान किया. माना जाता है कि रोहित को टेस्ट से रिटायरमेंट मैनेजमेंट के दबाव में लेनी पड़ी, वह पिछले कई समय से टेस्ट में बड़ा स्कोर भी नहीं कर पा रहे थे. रोहित ने 67 टेस्ट में 40.57 की एवरेज से 4301 रन बनाए, इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.विराट कोहलीविराट कोहली ने भी रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 से रिटायरमेंट ली थी, उन्होंने टेस्ट में भी रोहित के साथ ही रिटायरमेंट ली. रोहित की घोषणा के 5 दिन बाद 12 मई 2025 को विराट कोहली ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया. माना जाता है कि उन्हें बीसीसीआई ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कहा था, लेकिन कोहली ने उससे पहले ही संन्यास ले लिया. कोहली ने 123 टेस्ट में लगभग 47 की एवरेज से 9230 रन बनाए, इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.आर अश्विनअश्विन ने 18 दिसंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसका एलान किया. उनके रिटायरमेंट का कारण विदेशी दौरों पर लगातार सिलेक्शन नहीं होना भी था. उन्होंने बताया था कि वह अब परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं. अश्विन ने 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं और 3503 रन बनाए. उन्होंने 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले.चेतेश्वर पुजारारिटायरमेंट लेने वाले सबसे ताजा भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्हे काफी समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया. उन्होंने 103 टेस्ट में लगभग 44 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े. इसके आलावा पुजारा ने 5 वनडे मैच भी खेले.ऋद्धिमान साहाऋद्धिमान साहा ने इस साल फरवरी में अपना आखिरी डोमेस्टिक मैच खेला था, इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 40 वर्षीय साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले, जिनकी 56 पारियों में उन्होंने 1353 रन बनाए. इसके आलावा उन्होंने 9 वनडे मैच भी खेले.पियूष चावलापियूष चावला ने जून 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था. चावला इस साल आईपीएल में भी नहीं बिके थे. 36 साल के चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.2025 में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास35 साल के वरुण आरोन ने इस साल जनवरी में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले, इसमें उनके नाम क्रमश 18 और 11 विकेट हैं. ऋषि धवन ने इसी साल सिमित ओवर क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, उन्होंने भारत के लिए 2016 में 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला था.