गणपति को विघ्नहर्ता और बुद्धि का देवता माना जाता है। उनका स्वरूप अनोखा है - हाथी का सिर और मानव का शरीर। यह स्वरूप केवल पौराणिक कथाओं का परिणाम नहीं, बल्कि गहरे जीवन दर्शन और सीख का प्रतीक भी है। आइए जानते हैं कि भगवान गणेश का हर अंग हमें कौन-सी सीख देता है।