पहाड़ी इलाके में टहलने निकला शख्स, गुलाबी रंग की झील देखकर हुआ हैरान

Wait 5 sec.

प्रकृति अक्सर हमें अपनी अनोखी और विचित्र छटाओं से चौंकाती है. कभी आसमान का रंग असामान्य दिखता है तो कभी पानी की सतह पर ऐसी परतें बन जाती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला नज़ारा ब्रिटेन में देखने को मिला, जब एक व्यक्ति को टहलते समय अचानक एक गुलाबी रंग की झील दिखाई दी.