केवल आलू खाने का दीवाना था बच्चा, एक्सपर्ट से एक मुलाकात के नतीजे ने चौंकाया!

Wait 5 sec.

एक स्कूलबॉय, जो सात साल से जैकेट आलू का दीवाना था, हिप्नोथेरेपी के केवल एक ही सत्र से बदल गया. वह 2,500 आलू खा चुका था. लेकिन वह केवल आलू खाने से कमजोर हो रहा था. पोषक तत्वों की कमी होने लगी थी. इलाज के बाद अब वह 24 तरह के खाने ट्राई कर रहा है.